Tripura में Tipra Motha CM के लिए BJP MLA खरीदेंगे Pradyot Manikya Debbarma, महल बेच जुटाएंगे पैसे|
ABP Live | 17 Feb 2023 08:34 PM (IST)
त्रिपुरा में हुए इस बार के विधानसभा चुनाव के सबसे दिलचस्प किरदार रहे टिपरा मोथा चीफ और त्रिपुरी राजघराने के वारिस प्रद्योत माणिक्य देव बर्मन ने वोटिंग के दौरान ऐसा दावा कर दिया है, जिसने त्रिपुरा की राजनीति को और ज्यादा उलझा दिया है. त्रिपुरा चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में सामने आए टिपरा मोथा चीफ ने दावा कर दिया है कि अगर उनकी पार्टी के विधायकों की संख्या 30 से कम होती है तो वो अपने महल का एक हिस्सा बेचकर 25-30 बीजेपी के विधायक खरीद लेंगे. देखिए ये वीडियो.