Pervez Musharraf Death: Delhi में कोठी, AMU में पढ़ी मां, और क्या है मुशर्रफ का India Connection?
ABP Live | 05 Feb 2023 07:05 PM (IST)
#PervezMusharraf #PervezMusharrafDeath #Pakistan
आज सुबह पाकिस्तान मीडिया से खबर आई उनके पूर्व सेनाध्यक्ष और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का निधन हो गया है.
परवेज़ मुशर्रफ का एक लम्बी बीमारी के चलते निधन हुआ जिसे Amyloidosis कहते हैं
मगर आये दिन सरहद के उस पार रह रहे लोगों का भारत से कोई न कोई कनेक्शन निकल ही आता है. परवेज़ मुशर्रफ के साथ situation थी. चलिए आज आपको बताते हैं कि पाक्सितान के परवेज़ मुशर्रफ कैसे जुड़े थे भारत से