Pathaan Box Office Collection | क्या Pathaan बन पाएगी Box Office पर No. 1? | Uncut
प्रशांत कपूर | 07 Feb 2023 08:11 PM (IST)
Shah Rukh Khan की फिल्म Pathaan Box Office पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि King Khan का चार साल का इंतजार सफल रहा है. 2018 के बाद शाह रुख खान स्क्रीन पर लौटे और उन्होंने आते ही बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी. Romance छोड़ action कर रहे बॉलीवुड के बादशाह की spy thriller फिल्म इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है. दुनियाभर में तो ये फिल्म पहले ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रही है. क्या Pathaan बन पाएगी Box Office पर No. 1, देखिए Prashant Kapoor और Sanya Hussain के साथ Uncut की इस ख़ास video में