Panchayat Season 2 Review: इस बार पंचायत सिर्फ हंसाएगी नहीं बल्कि रूलाएगी भी| Jitendra | TVF |
ABP Live | 20 May 2022 03:23 PM (IST)
Panchayat SE 2 Review: अमेजन प्राइम पर फुलेरा ग्राम पंचायत का दूसरा सीजन तय तारीख से करीब 36 घंटे पहले रिलीज कर दिया गया है. कारण बताया गया, जनता की डिमांड. ऐसा कम होता है. इसमें संदेह नहीं कि यह वेब सीरीज हिंदी में आ रहे तमाम कंटेंट से अलग खड़ी है और इसकी कहानी में देश-समाज की खुशबू है. रहन-सहन और विचारों में पश्चिमी होते जा रहे लोगों को भारतीय ग्रामीण जीवन से रू-ब-रू कराती इस कहानी के सभी किरदार देसी हैं. कास्टिंग इतनी अच्छी है कि छोटी से छोटी भूमिका निभाने वाला कलाकार भी अपने रोल में फिट है.