Imran Khan के लिए Pakistan में क्यों लगे घड़ी चोर के नारे, Haqiqi March से हटेंगे PM Shahbaz Sharif?
ABP Live | 28 Oct 2022 10:57 PM (IST)
#imrankhan #PTISupporters #pakistan #pakistanbreakingnews #imrankhanspeech #imrankhanrally
इमरान खान. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेट और पूर्व प्रधानमंत्री. लेकिन अब पाकिस्तान में उनकी पहचान एक घड़ी चोर के तौर पर की जा रही है. जहां भी जा रहे हैं, घड़ी चोर के नारे लग रहे हैं. अभी वो हकीकी आजादी मार्च निकाल रहे हैं, तो भी लाहौर में उनकी मौजूदगी में उनके खिलाफ घड़ी चोर के नारे लग रहे हैं. आखिर क्रिकेटर से पॉलिटिक्स में उतकर प्रधानमंत्री बने इमरान खान में पाकिस्तान में ऐसा क्या कर दिया कि लोग उन्हें चोर कह रहे हैं, आखिर इमरान खान ने किसकी घड़ी चुराई है कि आम अवाम भी उनके खिलाफ नारे लगा रही है और आखिर क्यों इमरान खान को निकालना पड़ रहा है हकीकी आजादी मार्च, इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा आज के इस वीडियो में. देखिए अविनाश राय की खास रिपोर्ट.