Dawood Ibrahim वाले सवाल का जवाब ना दे सका Pakistan, Viral हुआ Delegation का Video
ABP Live | 18 Oct 2022 09:13 PM (IST)
दिल्ली में इंटरपोल कॉन्फ्रेंस (#InterpolMeeting) चल रही थी. इसमें पाकिस्तान से हाफिज सईद और दाउद इब्राहिम को भारत को सौंपने को लेकर सवाल किया गया.जिस पर पाकिस्तान के डेलीगेशन ने कोई जवाब नहीं दिया. आखिर ये इंटरपोल मीटिंग होती क्या है और ये कैसे काम करती है, ये जानने के लिए देखिए #Uncut की ये रिपोर्ट.