क्या है Black Cocaine जिसे Mumbai Police ने एक Bolivian महिला के पास से ज़प्त किया
ABP Live | 01 Oct 2022 10:28 PM (IST)
Narcotics Control Bureau यानी कि (NCB) ने बीते बुधवार को एक बोलिवियन महिला को मुंबई एयरपोर्ट पर 13 करोड़ के Black Cocaine ड्रग के साथ पकड़ा। Interrogation में पता चला कि महिला को ये माल गोवा पहुंचाना था। बाद में गोवा में एक नाइजीरियन आदमी की भी धर-पकड़ हुई। मगर ये नया ड्रग आख़िर है क्या और कैसे पहुंचा भारत, जानें इसके इतिहा के बारे में साहिबा ख़ान के साथ