Ms Marvel: Pakistan-India को कैसे जोड़ रही है Marvel की Series | Uncut
Sanya Hussain | 06 Oct 2022 07:10 PM (IST)
मार्वल यूनिवर्स की मच अवेटेड सीरीज में से एक मिस मार्वल का पहला सीज़न आज स्ट्रीम हो चुका है. इस सीरीज़ में एक्ट्रेस इमान वेल्लानी (Iman Vellani ) लीड रोल में है, जो कमला खान (Kamala Khan) यानी मिस मार्वल का रोल प्ले कर रही हैं. साथ ही इस सीरीज़ में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) भी नज़र आए हैं. तो चलिए अब आपको इस सीरीज़ से जुड़ी ज्यादा जानकारी देते हैं.