Manipur Two Women News: Com*munal Con*flict में औरतों को Tool की तरह इस्तेमाल तब तक होता रहेगा जब तक….
ABP Live | 20 Jul 2023 07:29 PM (IST)
#manipur #women #topnews #narendramodi #NBirenSingh #ManipurChiefMinister #manipur 2 women #manipur women paraded #manipur women parade
मणिपुर में दो महिलाओं के साथ शर्मनाक हरकत पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर हमलावर है. विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी से संसद में बयान देने की मांग कर रही हैं. इस बीच बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी पार्टियों पर सवाल उठाए हैं.
मगर इन सबके बीच जो एक चीज़ हम सबको खुद से पूछना चाहिए वो है कि औरतें ही क्यों? आदम के ज़माने से लेकर काली के कलयुग तक, जो एक चीज़ नहीं बदली वो है इज़्ज़त का औरत की योनि में होने की मानसिकता। इस वीडियो में Sahiba Khan के साथ जानें कि क्या जड़ है ऐसे अपराधों के पीछे, क्या है वो सोच?