'Made For World' के लिए तैयार हैं Indian Weapons, जल्द विदेश में भी बजेगा भारतीय हथियारों का डंका
ABP Live | 29 Oct 2022 06:52 PM (IST)
अभी तक भारत अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशों से ही हथियार खरीदता था. लेकिन अब भारत ने अपने हथियार खुद से बनाने शुरू कर दिए हैं. और भारत में बन रहे ये हथियार इतनी उच्च गुणवत्ता के हैं कि विदेशों में भी भारत में बने हथियारों की डिमांड बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए यूएई की हथियार निर्माता कंपनी पैरामाउंट ने भारत की कंपनी कल्याणी से करार किया है, जिसके तहत दोनों मिलकर विदेशों में एक्सपोर्ट करने वाले हथियार बनाएंगे. देखिए रक्षा विशेषज्ञ नीरज राजपूत की ये स्पेशल रिपोर्ट, जिसमें उन्होंने बात की है पैरामाउंट कंपनी के फाउंडर से.