Laal Singh Chaddha ने एडवांस बुकिंग से कमाए 8 करोड़, क्या ये 'Boycott' था एक 'Promotional Stunt'?
ABP News Bureau | 08 Aug 2022 06:49 PM (IST)
Aamir Khan की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की बात करें तो इसकी अडवांस बुकिंग काफी बढ़िया चल रही है। बॉक्सऑफिस (Box Office) इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म अडवांस बुकिंग से ही 8 करोड़ रुपये के आसपास कमा लेगी। क्या ये 'Boycott' था एक 'Promotional Stunt'?