KGF 2 Movie Review: RRR से बड़ा बवाल है KGF Chapter 2, कुछ महीने बाद इस OTT पर होगी रिलीज़
ABP Live | 14 Apr 2022 07:13 PM (IST)
KGF Chapter 2 Movie Review: 4 साल के इंतज़ार के बाद KGF Chapter 2 Release हो गयी है. Rocking Star Yash, Sanjay Dutt, Raveena Tandon से सजी यह फिल्म अपने बेहतरीन एक्शन के लिए याद रखी जायेगी. शानदार BGM, जबरदस्त एक्शन सीन और सधी हुयी कहानी - इस फिल्म को हाल ही में रिलीज़ हुयी फिल्म RRR से बेहतर बनाती है. कुछ महीने बाद किस OTT पर KGF Chapter 2 होगी रिलीज़ और क्यों ये फिल्म आएगी मसालेदार सिनेमा देखने वालों को पसंद, Uncut Cut Gaya Review में बता रहे हैं Nalayak Patrkaar Chayan Rastogi.