क्या China की बढ़ती ताक़त देख Japan Australia से ख़रीद रहा हथियार?
ABP Live | 26 Dec 2022 07:57 PM (IST)
#China #Japan #Australia #ChinaJapanRelations #WorldWar2 #SecondWorldWar
2022 में चीन ने कई बार अपनी सीमा लांघी. कभी ताइवान पर दबाव बनाया तो कभी तवांग में हड़कंप मचाया. आए दिन चीन देशों से भिड़ता रहता है और इसलिए जापान, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद से एक शांति-पसंद देश रहा है, अब वो भी चीन का ये रूप देख कर
अपनी ताक़त बढ़ा रहा है. इस वीडियो में जानें जापान और चीन के रिश्ते क्यों और कैसे बदल रहे हैं.