Union Budget 2023: Tax Slab बदलने से आम आदमी की जेब पर क्या असर पड़ेगा?
Swarna | 01 Feb 2023 05:53 PM (IST)
Union Budget 2023: Nirmala sitharaman ने देश का बजट पेश किया. नया बजट कई नए बदलाव लेकर आया है. सबसे महत्वपूर्ण बदलाव Tax Slab में हुआ है. तो Tax Slab बदलने से आम आदमी की जेब पर क्या असर पड़ेगा? जानने के लिए देखिये uncut की ये रिपोर्ट.