कैसे बनता है Shaligram, क्या है Importance और क्यों Ram Mandir के लिए जरूरी है शालिग्राम?
ABP Live | 03 Feb 2023 07:44 PM (IST)
शालिग्राम को नेपाल से भगवान राम और सीता की मूर्ति बनाने के लिए अयोध्या लाया गया, लेकिन क्या आपने ये सोचा कि शालिग्राम बना कैसे है और इसके पीछे क्या है धार्मिक महत्व और वैज्ञानिक मान्यता और अब तक शालिग्राम से और किन भगवान की मूर्ति बनी है. जानने के लिए देखिए #AashiSingh की ये रिपोर्ट.