Government of Punjab : कैसे School of Eminence के ज़रिए पंजाब के एजुकेशन सिस्टम को बदल रही सरकार
ABP Live | 27 May 2023 07:03 PM (IST)
Government of Punjab : कैसे School of Eminence के ज़रिए पंजाब के एजुकेशन सिस्टम को बदल रही सरकार
पंजाब के CM Bhagwant Mann और Government of Punjab राज्य के पढ़ाई में होनहार बच्चों को आगे बढ़ने के लिए एजुकेशन सेक्टर में क्रांतिकारी पहल कर रही है जिसका सबसे बड़ा नतीजा देखने को मिल रहा है पंजाब में खोले जा रहे School of Eminence इन स्कूलों में पंजाब सरकार द्वारा वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्टक्चर दिया जाएगा और इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग मुहैया करवाई जाएगी. School of Eminence के ज़रिए सरकार बच्चों को उनकी मनचाही फील्ड में आगे बढ़ाने का काम करेगी ताकि वो अपनी ज़िंदगी में हर वो मुकाम छू सकें जिसके वो हकदार हैं. इस वीडियो में देखिए पंजाब सरकार की इस बेहतरीन पहल का ग्राउंड पर क्या असर दिख रहा है.