Mobile Tower, Train Engine, लोहे का Bridge और अब सड़क, कैसे चुरा रहे हैं Bihar के ठग राज्य की धरोहर
ABP Live | 05 Dec 2022 06:37 PM (IST)
बिहार में पिछले कुछ दिनों में ऐसी-ऐसी चोरियां सामने आयीं हैं जो लोगों ने कभी सोची भी नहीं होंगी। कभी कोई 90 टन का लोहे का bridge चुरा रहा है तो कभी मोबाइल टावर, कभी ट्रैन का इंजन और अब तो हद्द ही हो गई - अब 2km लम्बी सड़क चुराई गई है। मगर ये चोरियां हो कैसे रही हैं और क्या प्रशासन का डर लोगों में बिलकुल नहीं रहा। इस वीडियो में चर्चा होगी इन्हीं चोरियों की और कैसे प्रशासन के कानों में जूं भी नहीं रेंग रही है। देखिये ये मज़ेदार वीडियो, साहिबा ख़ान के साथ।
#bihar #viralvideo #robbery #thieves