मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी में लगी एक्जिबिशन, पेंटिंग्स में देखिए कोलकाता-मुंबई की गाड़ियां
ABP Live | 24 Apr 2023 05:27 PM (IST)
मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी में एक पेंटिंग एक्जिबिशन लगी है. ये एग्जिबिशन पेंटर अर्पण भौमिक है, जिन्होंने मुंबई और कोलकाता की गाड़ियों को अपनी पेंटिग्स का सब्जेक्ट बनाया है. आप भी देखिए वो पेंटिंग्स और साथ ही देखिए पेंटर अर्पण भौमिक से लता शर्मा की ये खास बातचीत.