Indian Navy के Ex Officers 6 Months से हैं Qatar में कैद, क्यों छुड़ा नहीं पा रही Indian Government?
ABP Live | 19 Jan 2023 07:11 PM (IST)
30 अगस्त 2022 जब Qatar में Indian Navy के 8 रिटायर्ड ऑफिसर को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया गया और कैद कर लिया गया. 129 दिनों से ज्यादा हो गए लेकिन सरकार अब तक कुछ कर नहीं पाई है..सवाल यहां ये है कि आखिर वो 8 रिटायर्ड ऑफिसर करते क्या थे और कतर ने उन्हें गिरफ्तार क्यों किया है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.