Egypt Mummy: सोने की जीभ और दिल के साथ मिली 2300 साल पुरानी ममी, क्या है पूरी कहानी?
ABP Live | 25 Jan 2023 08:35 PM (IST)
#Egypt #Mummy #EgyptMummy #Pyramids
गुजरे जमाने में लोग किस कदर सोना पहना करते थे, इसका ताजा उदाहरण मिस्र में देखने को मिला है. दरअसल,यहां एक खोज में archaeologists ने पाया है कि प्राचीन ममी के मुंह में सोने की ठोस जीभ पाई गई है. इसके साथ ही, कब्र में 21 लग-अलग डिजाइन के उनचास तावीज़ मिले हैं. जिसमें एक सोने का मास्क, और सीने में सोने का दिल मिला है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. पूरी कहानी जानें इस वीडियो में