Cyclone Biparjoy LIVE Update: कैसे पड़ा Cyclone का नाम 'Biparjoy' और कौन रखता है Cyclone के नाम?
ABP Live | 14 Jun 2023 05:27 PM (IST)
Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुरुवार 15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने का अनुमान है, मौसम विभाग के मुताबिक इस तूफान से तटीय इलाकों के नुकसान पहुंचने की आशंका है. कैसे पड़ा Cyclone का नाम 'Biparjoy' और कौन रखता है Cyclone के नाम जानने के लिए देखिए ये वीडियो.