अगर International Trips पर इस्तेमाल करते हैं Credit Card तो सावधान हो जाएं, अब 20% का टैक्स और देना होगा !
ABP Live | 19 May 2023 09:21 PM (IST)
#CreditCard #DebitCard #InternationalTrip #InternationalShopping #FinanceMinistry #FinanceMinister #NirmalaSitharaman #TCS #TaxCollectionAtSource
अगर आप भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और विदेश में उस से शॉपिंग करते हैं तो ये खबर आप ही के लिए है.
भारत सरकार ने विदेशों में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर सोर्स पर 20 प्रतिशत टैक्स कलेक्शन (Tax collection at source) लगाने का फैसला किया है.
ये फैसला आपके खर्चों के सभी pattern बदल कर रख देगा। क्या हैं इस टैक्स के मायने, जानिए इस एपिसोड में Sahiba Khan के साथ.