2000 के नोट से अगर Gold खरीद रहे हों तो हो जाएं सावधान, ये होगा नियम
ABP Live | 22 May 2023 08:00 PM (IST)
अगर 2000 के नोटों से सोना खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं, कुछ नियमों का पालन करना होगा। दरअसल 2000 के नोटों के जाने से इतनी खलबली मच गई है कि लोग बस अब उस से सोना खरीदना चाहते हैं. तभी सराफा बाजार में बहार आई हुई है. मगर इस वक़्त लोगों से ज़्यादा सुनारों को 2000 के नोट पर सोना बेचने से डर है. ऐसा क्यों है, और इस वजह से सुनार क्या precaution ले रहे हैं, और आप कितना सोना 2000 के नोटों से खरीद सकते हैं,ये सब हम बताएंगे इस वीडियो में, Sahiba Khan के साथ