Ban on US Stop Eye Drop Import : Indian Eye Drop से America में हो रही लोगों की मौत, क्या है वजह?
ABP Live | 06 Apr 2023 08:40 PM (IST)
US Stop Ezricare Eye Drop Import: भारत से अमेरिका (America) निर्यात किए जाने वाला इजी केयर आर्टिफिशियल आई ड्रॉप (Ezricare Eye Drop) पर यूएस की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने पहले ही इस्तेमाल करने को लेकर चेतावनी दे रखी थी. अब फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने आई ड्रॉप के निर्यात पर रोक लगाने का फैसला किया है. दरअसल, ये मामला तब सामने आया था, जब आई ड्रॉप की इस्तेमाल करने की वजह से अमेरिका में लोगों को परेशानी हुई थी. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये वीडियो.