Ban on BBC Documentary : Congress ने भी लगाई है कई Films, Books और Documentary पर Ban!
ABP Live | 27 Jan 2023 09:04 PM (IST)
यह पहली बार नहीं है जब किसी सरकार ने राजनीतिक कारणों से किसी फिल्म, डॉक्यूमेंट्री या किताब पर रोक लगाया हो. इसके पहले इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह और राजीव गांधी समेत कई सरकारों में विवादित फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री पर एक्शन लिया जा चुका है.