Asaram Bapu को Gandhinagar Court ने पाया दोषी, क्या फिर होगी आसाराम को उम्रकैद?
ABP Live | 30 Jan 2023 08:59 PM (IST)
#AsaramBapu #GandhinagarSessionCourt #AsaramRapeCase #Gujarat
आसाराम बापू केस में नया अपडेट आया है. गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) की कोर्ट ने महिला अनुयायी से रेप के मामले में सोमवार (30 जनवरी) को आसाराम बापू को दोषी करार दिया है. 2013 में सूरत (Surat) की दो बहनों से रेप (Rape) के मामले में गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम (Asaram Bapu) को दोषी ठहराया है. आसाराम का बेटा नारायण साईं भी इस मामले में आरोपी था