महिला ने ख़र्चे 18 dates पर 30,000 रुपए, फिर भी लड़कियां Gold Digger के नाम से बदनाम क्यों?
ABP Live | 10 Dec 2022 08:26 PM (IST)
#GoldDigger #Powerpoint #HarvardBusinessReview
एक महिला ने powerpoint का इस्तेमाल कर बनाई अपनी dating life पर एक presentation. Presentation में बताया कि साल भर में 18 dates में उसने उन लड़कों पर खर्चे करीब 30,000 रुपए. Presentation में ये भी बताया कि इनमें से कई लोगों के साथ तो दो dates के बाद बात ही नहीं बनी. मगर आज भी आए दिन लोग कह कर निकल जाते हैं कि लड़कियां तो ख़र्च नहीं करतीं और उन्हें कोई ‘मोटी पार्टी’ ही चाहिए होती है अपने रखरखाव के लिए. आज मैं ये भ्रम टूटने वाला है वो भी facts के साथ. देखें ये वीडियो और जानें कि क्यों अब औरतें नहीं बल्कि आदमी हैं इक्कीसवीं सदी की गोल्ड डिगर।