एक वोटर के लिए गुजरात में बनेगा अलग पोलिंग बूथ, जानिए कौन है वो इंसान?
ABP Live | 03 Nov 2022 04:44 PM (IST)
Gujarat Election 2022: Election Commission ने गुजरात चुनाव (#GujaratElection) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीख का ऐलान करते हुए इलेक्शन कमीशन ने कई महत्वपूर्ण ऐलान भी किए. जिसमें से एक था कि गिर के जंगल (#GirForest) में रहने वाले एक व्यक्ति के लिए चुनाव आयोग अलग से एक मतदान केंद्र (#PollingBooth) बनाएगा. कौन है वो व्यक्ति और क्यों वहां रहता है अकेला, जानने के लिए देखिए #Uncut की ये रिपोर्ट.