क्या है 2500 साल पुरानी Sanskrit की गुत्थी जो सुलझाई Cambridge University में भारतीय छात्र Rishi Rajpopat ने?
ABP Live | 17 Dec 2022 08:31 PM (IST)
#education #sanskrit #rishirajpopat #puzzle #history #sanskritmystery #uk #cambridge
व्याकरण की एक ऐसी समस्या जिसने 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व से संस्कृत के विद्वानों को पराजित किया है,हरा कर रख दिया है, उसे आखिरकार कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एक भारतीय पीएचडी छात्र डॉ. ऋषि राजपोपट ने सुलझा ली है. मगर क्या थी वो गुत्थी जो सुलझ नहीं पा रही थी. क्या थी मुश्किल और क्या है उसका हल, जानिए साहिबा ख़ान के साथ.