एक बार CNG भरवाने पर 1141 किलोमीटर चलेगी ये BUS... | ABP Uncut
ABP News Bureau | 24 Dec 2019 08:51 PM (IST)
सड़कों पर अभी तक आपको जो CNG BUS नजर आती हैं वह अमूमन 200 से ढाई सौ किलोमीटर की दूरी तय करती हैं. लेकिन जल्द ही आपको सड़कों पर सीएनजी से चलने वाली एक ऐसी बस नजर आएगी जो एक बार सीएनजी भरवाने पर 1141 किलोमीटर का सफर तय करती है. यह देश की पहली long-range सीएनजी बस है. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज इस बस को लॉन्च किया है.