Realme Narzo 20 Pro: क्या खास है इस फोन में?
ABP News Bureau | 21 Sep 2020 10:01 PM (IST)
रियलमी ने आज भारत में अपने तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं: रियलमी नार्जो 20, नार्जो 20A और नार्जो 20 प्रो। रियलमी की नार्जो 10 सीरीज को भारत में काफी अच्छी रेसपॉन्स मिला था. इसी को देखते हुए कंपनी ने अब नार्जो सीरीज में और स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं. रियलमी नार्जो 20 प्रो में 6.5 इंच फुल HD+ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है. फोन में मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर और 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन हैं.