Helix Metal Fit 3 Review: कैसी है Timex की ये नई स्मार्टवॉच?
ABP Live | 17 Nov 2022 10:08 PM (IST)
Timex ने अपनी नई स्मार्टवॉच Helix Metal Fit 3 लॉन्च की है. इस वॉच की कीमत 3,995 रुपए है. Helix Metal Fit में 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें सभी बेसिक फिटनेस फीचर्स और वर्कआउट मोड्स दिए गए हैं.