OnePlus TV 50 Y1S Pro Review: कैसा है OnePlus का ये 4K Smart TV?
ABP Live | 30 Nov 2022 05:42 PM (IST)
OnePlus TV 50 Y1S Pro में को वनप्लस ने 4K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है. इस वनप्लस स्मार्ट टीवी का स्क्रीन साइज 50-इंच है. इससे पहले कंपनी ने Y1S Pro सीरीज में 43-इंच मॉडल भी लॉन्च किया था. इस वीडियो में देखिए वनप्लस के 50-इंच 4K स्मार्ट टीवी का रिव्यु।