Nokia T21 Tablet Review: शानदार डिस्प्ले, दमदार बैटरी और अच्छे कैमरे का कॉम्बिनेशन!
ABP Live | 14 Mar 2023 04:10 PM (IST)
Nokia ने हाल ही में अपना नया बजट टैबलेट Nokia Tab T21 लॉन्च किया है. इस टैब में 10.36-इंच का 2K डिस्प्ले और में 8MP का मेन कैमरा दिया गया है. टैब में वीडियो कालिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी है, साथ ही 5250mAh की बैटरी, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है.