NoiseFit Crew Pro Review: कैसी है Noise की ये नई स्मार्टवॉच?
ABP Live | 22 Aug 2023 08:02 PM (IST)
Noise ने अपन नई स्मार्टवॉच NoiseFit Crew Pro लॉन्च की है. NoiseFit Crew Pro में 1.4 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले है, 100 वॉच फेसेज हैं. स्मार्टवॉच में सभी बेसिक Health एंड Fitness फीचर्स जैसे SpO2 Sensor, Heart Rate Monitor, Sleep Tracker दिए गए हैं. इसमें Bluetooth Calling फीचर भी है, जिसके जरिए आप वॉच से ही आप डॉयरेक्ट कॉल कर सकेंगे और फोन रिसीव कर सकेंगे।