Microsoft Surface Pro X Review: क्या ये बेस्ट हाइब्रिड लैपटॉप है?
ABP Live | 09 May 2022 10:01 PM (IST)
माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सरफेस सीरीज में माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो एक्स लॉन्च किया है. यह विंडोज 11 प्लेटफार्म पर चलने वाला एक हाइब्रिड लैपटॉप है, जो कंपनी के कस्टम-बिल्ट प्रोसेसर के साथ आता है. माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस प्रो एक्स एप्पल के आईपैड प्रो को टक्कर देता है. इस वीडियो में जानिए कैसा है Microsoft Surface Pro X Review: क्या ये बेस्ट हाइब्रिड लैपटॉप है?