Dyson Air Purifier Hot+Cool Review: एयर पॉल्यूशन बचाएगा Dyson का ये प्यूरिफायर!
ABP Live | 22 Oct 2022 05:26 PM (IST)
Dyson Air Purifier Hot + Cool Review: Dyson का यह मॉडल एक ऐसा Smart Device जिसमें तीन काम के फीचर्स हैं. ये Air Purify करता है, साथ ही ये सर्दियों में Heater का काम भी करता है, और गर्मियों में Cooler Fan का काम करता है. घर के लिये स्मार्ट गैजेट्स बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी Dyson के इस Air Purifier की Performance कैसी है और ये कैसे काम करता है, इस Review में जानिए।