इन एंड्रॉइड फोन पर अब नहीं चलेगा इंटरनेट
ABP News Bureau | 11 Nov 2020 08:45 PM (IST)
जैसे जैसे आपका मोबाइल फोन पुराना होता जाता है, वैसे वैसे उसमे अपडेट और सपोर्ट मिलने बंद हो जाते हैं. अब खबर आ रही है की एंड्राइड 7.1.1 Nougat से पुराने वर्जन पर चलने वाले एंड्राइड फोन में सिक्योर वेबसाइट्स नहीं खुल पाएँगे. इसका मतलब है की जो फोन एंड्रॉइड 7.1.1 Nougat से पुराने वर्जन पर हैं उन पर अब वेब ब्राउज़िंग नहीं हो पाएगी।