Nokia 5310 XpressMusic: क्या नए अवतार में कामयाब हो पायेगा फ़ोन?
ABP News Bureau | 17 Jun 2020 12:37 PM (IST)
Nokia ने 13 साल के बाद एक बार फिर से अपने आइकॉनिक फ़ोन Nokia 5310 XpressMusic को लॉन्च किया है. यह 2007 में आए नोकिआ 5310 का नया वर्जन है. अपडेटेड 5310 Xpress Music एक म्यूजिक सेंट्रिक फीचर फोन है. इस फोन में 2.4 इंच QVGA Display, 8MB RAM और MT6260A चिपसेट है. इस फीचर फोन में 1200mAh बैटरी और VGA कैमरा है.