क्या बंद हो जाएगा आपका Internet? किस वजह से हो सकता है Internet Shutdown? | ABP Uncut Tech
ABP News Bureau | 29 Mar 2020 06:42 PM (IST)
तो India में लगे lockdown की वजह से हमारा work from home जारी है. लेकिन अब जब घर से निकलना मना है तो लोगों का internet consumption बहुत बढ़ गया है. लेकिन अगर ऐसे में हमारा Internet Shutdown या Internet Crash हो जाए तो लोग क्या करेंगे? जी WiFi बंद होने की नौबत तक आ सकती है. कैसे और क्यों? जानने के लिए देखिए ये वीडियो. साथ ही जानिए कि कैसे हम अपनी Internet speed और Internet services को बचा सकते हैं.