जानिए क्यों बैन नहीं होगा PUBG?
ABP News Bureau | 29 Jul 2020 11:20 AM (IST)
जब से खबर ये खबर आई है कि PUBG गेम उन 275 ऐप की लिस्ट में शामिल है जो सरकार के रडार पर हैं, तब से ही गेमर्स काफी परेशान हैं. पिछले महीने भारत में 59 चाइनीज ऐप को बैन किया गया था और अब सरकार ने 47 ऐप को ब्लॉक कर दिया है. ऐसे में लोगों को लगता है कि अगर PUBG, जिसकी डेवलपर चाइनीज कंपनी टेनसेंट गेम्स है, सरकार के रडार पर आ ही गई है तो ये भी बैन हो सकता है.