Twitter Fleets: क्या खास है ट्विटर के इस नए फीचर में?
ABP News Bureau | 11 Jun 2020 07:44 PM (IST)
ट्विटर ने भारत में अपना नया फीचर ‘फ्लीट्स’ लॉन्च किया है. ब्राजील और इटली के बाद भारत दुनिया में तीसरा ऐसा देश है जहां ट्विटर इस फीचर को लेकर आया है. फ्लीट्स इंस्टाग्राम स्टोरी के जैसा फीचर है जो यूज़र की प्रोफाइल पर24 घंटे तक रहता है. फ्लीट्स को रीट्वीट नहीं किया जा सकता, ना ही इस पर लाइक या पब्लिक कमेंट किए जा सकते हैं.