अब कभी साइबर फ्रॉड का शिकार नहीं होंगे आप!
ABP News Bureau | 11 Oct 2020 10:54 PM (IST)
टेक जाएंट गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर ‘Verified Calls’ लेकर आई है. इसकी मदद से यूजर को पता चलेगा कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है, कॉल करने की क्या वजह है. साथ ही साथ ये कॉलर लोगो भी शो करेगा. फिलहाल इस खास फीचर को भारत समेत पांच देशों में लॉन्च किया गया है. ये फीचर यूजर्स को स्पैम कॉल की जानकारी देगा.