आ रहा है नया पब्जी, जानिए क्या खास है इस गेम में | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 02 Mar 2021 02:59 PM (IST)
पब्जी की कंपनी ने नया गेम पब्जी न्यू स्टेट अनाउंस कर दिया है. यह गेम पब्जी और पब्जी मोबाइल से अलग होगा. हालांकि, इसमें भी गेमर्स को बैटल रॉयल एक्सपीरियंस मिलेगा लेकिन ये गेम पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक होगा.