Reliance Jio 6 महीने के लिए रोजाना 25GB डेटा फ्री दे रहा है? जानिए इसकी सच्चाई
ABP News Bureau | 06 May 2020 02:00 AM (IST)
एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि Reliance Jio अपने customers को अगले 6 months तक daily 25GB internet data free देगा। इस मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है और कहा गया है कि free data इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मिलेगा। आप मैसेज में लिंक पर क्लिक न करें क्योंकि ये एक फ़ेक मैसेज है, जो आपको फँसाने के लिए बनाया गया है.