PUBG New State भारत में लॉन्च होगा या नहीं?
एबीपी न्यूज़ | 12 Mar 2021 09:24 PM (IST)
पब्जी की कंपनी ने नया गेम पब्जी न्यू स्टेट अनाउंस कर दिया है. यह गेम पब्जी और पब्जी मोबाइल से अलग होगा. हालांकि, इसमें भी गेमर्स को बैटल रॉयल एक्सपीरियंस मिलेगा लेकिन ये गेम पूरी तरह फ्यूचरिस्टिक होगा.