PUBG पर आ रहा है बड़ा अपडेट
ABP News Bureau | 23 Aug 2020 05:27 PM (IST)
PUBG अपने यूजर्स के लिए अगले कुछ दिनों में बड़ा अपडेट लेकर आ रहा है. PUBG ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है कि 24 अगस्त को PUBG पर नए युग की शुरुआत होगी और नया अपडेट लॉन्च किया जाएगा. PUBG के इस अपडेट में आपको नया एरंगेल मैप मिलेगा और साथ ही साथ कुछ नए वेपन्स और गन्स भी होंगे.