क्या एयरटेल कराएगा PUBG की वापसी?
ABP News Bureau | 08 Oct 2020 09:52 PM (IST)
पिछले महीने पबजी कॉरपोरेशन ने भारतीय मार्केट में चाइनीज कंपनी टेनसेंट गेम्स से खुद को अलग कर लिया था. साउथ कोरियाई कंपनी के इस स्टेप के बाद भारत में पबजी से बैन हटने की संभावना बढ़ गयी है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए पबजी कॉरपोरेशन नपहले रिलायंस जियो से भारतीय बाजार में साझेदारी को लेकर बातचीत शुरू की थी, लेकिन अब कंपनी ने एयरटेल के दरवाज़े पर भी दस्तक दे दी है.