Coronavirus पर Latest News & Updates के लिए Microsoft ने बनाया Corona Tracker
ABP News Bureau | 17 Mar 2020 09:03 PM (IST)
दुनिया भर में कोहराम मचा रहा Coronavirus और कातिल होता जा रहा है. बीते 24 घंटों में दुनिया के अलग-अलग देशों में 600 से ज़्यादा मौतें कोरोना के कारण हुई हैं. इन देशों में इटली टॉप पर है जहां बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 349 मौतें हो गईं. कल चीन में 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी वहीं आज यह नंबर घटकर 13 पर आ गया है. चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा असर ईरान में हुआ है. यहां 129 नई मौतें हुई हैं.
- हिंदी न्यूज़
- Uncut
- टेक टॉक
- Coronavirus पर Latest News & Updates के लिए Microsoft ने बनाया Corona Tracker