Micromax लॉन्च करेगा 20 फोन, देगा चाइनीज कंपनियों को टक्कर
ABP News Bureau | 30 Aug 2020 12:27 AM (IST)
पिछले कुछ महीनों से देश भर में एंटी-चाइना सेंटीमेंट चल रहा है और लोग चाइनीज स्मार्टफोन को अवॉयड कर रहे है. इस सब के बीच भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स मार्किट में वापसी की कोशिश कर रही है और अगले कुछ महीनों में करीब 20 फोन मार्केट में लेकर आने वाली है.